चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में 60 वर्षीय महिला का पैर हो गया स्लिप…

रतलाम/जनवकालत न्यूज। रतलाम रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में 60 वर्षीय महिला का पैर स्लिप हो गया। इससे वह ट्रेन के नीचे जा गिरी। घटना में महिला के दोनों पैर कट गए। महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया।
जीआरपी के अनुसार हादसा बुधवार सुबह 7.55 पर प्लेटफॉम नंबर-5 पर हुआ। ट्रेन संख्या 19037 अवध एक्सप्रेस में भावनगर (गुजरात) की निवासी भारती बेन (60) पति रमेश त्रिवेदी अपनी चचेरी बहन भावना राज्यगुरू के साथ अयोध्या के छपैया के लिए सफर कर रही थी। महिला सुबह 4 बजे भावनगर (गुजरात) से ट्रेन में सवार हुई थी। रतलाम स्टेशन पर ट्रेन रूकने के दौरान महिला भारती बेन प्लेटफॉर्म पर खानपान का सामान लेने उतरी। इसी बीच ट्रेन चलने लगी। महिला ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। इसी दौरान अनबलैंस होकर उनका पैर फिसल गया और ट्रेन के नीचे जा गिरी।


घटना में महिला का सीधा पैर घुटने के ऊपर से कट गया तो उल्टा पैर पंजे से कट गया है। हादसे के दौरान प्लेटफार्म-5 पर ट्रेन रूकी और यात्रियों समेत जीआरपी की मदद से उपचार के लिए एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा।
जीआरपी थाना प्रभारी आरबीएस कुशवाह ने बताया प्राथमिक उपचार के बाद महिला को इंदौर रेफर किया है।