रतलाम पुलिस का हाई अलर्ट: छुट्‌टी से लौटेते ही एसपी ने अधिकारियों की ली बैठक…

कांबिग गश्त में 150 से अधिक संदिग्ध बदमाशो को लिया हिरासत में…

1000556710

रतलाम/जनवकालत न्यूज रतलाम जिले के जावरा के जागनाथ महादेव मंदिर में गौवंश के सिर काटकर फेंकने के बाद से जिला हाई अलर्ट पर आ गया है। जावरा में रतलाम के अलावा अन्य जिलो के पुलिस अधिकारी व बल को तैनात कर रखा है। पुलिस अधिकारी हर एक गतिविधि पर नजर बनाए रखे हुए है। बीती रात रतलाम जिले में कॉम्बिंग गश्त के दौरान 150 से अधिक संदिग्ध और बदमाशों को हिरासत में लेकर अलग-अलग थानों में कार्रवाई की जा रही है।

एक सप्ताह से छुट्‌टी पर चल रहे रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा शनिवार रात लौट आए। छुट्‌टी से लौटते ही एसपी ने स्टेशन रोड थाना परिसर स्थित पुराने कंट्रोल रुम पर रात करीब 12 बजे शहर के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। एसपी ने आगामी त्यौहार को देखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को ताकिद किया। जावरा की घटना को देखते हुए एसपी ने शनिवार रात भर कांबिंग गस्त के निर्देश दिए। देर रात थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में बल के साथ निकल गए। सूत्रों के अनुसार जावरा मामले में शीघ्र ही एटीएस भी इस मामले में अपनी जांच शुरू करने वाली है।

जावरा की घटना के बाद पूरे मामले में कई जांच एजेंसी अलर्ट मोड पर हैं। इसके अलावा जिला पुलिस के खुफिया विभाग भी जानकारी जुटाने में जुटे हुए हैं। एजेंसियों को वरिष्ठ अधिकारियों के स्पष्ट निर्देश है कि जावरा में शांति भंग करने के पीछे गिरफ्तार आरोपियों को संरक्षण कौन दे रहा था और उनके मंसूबे क्या थे। इन सवालों को लेकर खुफिया एजेंसी जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also