शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी नेत्रदान के प्रति बढ़ती जा रही जागरूकता, नामली में हुआ पहला नेत्रदान… 

रतलाम। जनवकालत न्यूज

नेत्रम संस्था के हेमन्त मुणत ने बताया कि किसी भी परिवार में निधन की सूचना मिलते ही दुसरो की जिंदगी रोशन हो इसलिए संस्था के सदस्य सक्रिय हो जाते है, एवं परिजनों को नेत्रदान (कार्निया) दान करने की प्रेरणा देते रहते है।  इसी क्रम में विगत मंगलवार को श्रीमती चन्द्रकान्ता पति स्व.श्री नानालाल श्रीमाल (जैन) उम्र 78 वर्ष का स्वर्गवास होने पर नेत्रम संस्था रतलाम के शीतल भंसाली द्वारा पुत्री श्रीमती सुषमा शिखरचन्द्र जैन व परिजन को श्रीमती चंद्रकांतादेवी के नेत्रदान (कार्निया) दान करने हेतु प्रेरित किया। परिजनों की सहमति मिलने के बाद ओमप्रकाश अग्रवाल द्वारा गीता भवन न्यास बडनगर के ट्रस्टी, नेत्रदान प्रभारी डॉ. जी.एल. ददरवाल (कुमावत) को सूचित किया सूचना प्राप्त होते ही उन्होंने अपनी टीम के उमाशंकर मेहता, पंकज मोरवाल एवं परमानन्द राठौड़ को साथ लेकर बडनगर से नामली पहुच कर नेत्रदान की प्रक्रिया पुर्ण कर सफल नेत्रदान करवाया। नेत्रदान के दौरान नेत्रम संस्था रतलाम के भगवान ढलवानी, ओमप्रकाश अग्रवाल, शीतल भंसाली भंसाली,गोपाल पतरा वाला, मीनू माथुर उपिस्थि थे। नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत, नवनीत मेहता, रजनीश पाटीदार, प्राशान्त व्यास, CA रितेश नाग़ोरी, CA गौरव गांधी, CA अभिषेक रांका, राकेश पोरवाल, विवेक अग्रवाल,जनक नागल, मंजुला माहेश्वरी, राखी व्यास, सपना दुबे, रीना टाक,अंजू सोनी, कश्मीरा पाठक ने कृतज्ञता प्रकट करते हुए परिजनों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.