रतलाम शहर कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
रतलाम। जनवकालत न्यूज
अगर चैन से रहना है तो जागना पड़ेगा, करों या मरो की लड़ाई में चुनाव जीत जाएंगे या फिर 5 साल तक गुंडागर्दी और डाकू राज स्थापित हो जाएगा। यह लड़ाई हमारी डाकूराज के खिलाफ है। क्योंकि अब बहुत हुआ जिस तरह हमारे लोगों को डरा धमकाकर परेशान किया जाता है अब उन्हें मुंह तोड़ जवाब देना पड़ेगा।


यह बात डॉ. विक्रांत भूरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में राजपूत बोर्डिंग में कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पति नागर सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा कि चोर के हाथ में चाबी दे दी है, जिसे पर्यावरण मंत्री बनाया है वह खुद जंगलों को उजाड़ रहा है, उसकी खुद की खदाने है, मुझे भाजपा के एक पार्षद ने बताया कि इस डाकू को कौन वोट देगा। इसकी असलियत जाननी है तो अलीराजपुर के व्यारियों से पूछों। इसलिए तो चुनाव में अलीराजपुर से आज तक नहीं जीत पाया है।
डॉक्टर भूरिया ने बताया कि भाजपा झूठ पर आधारित है वह जो कुछ भी कहती है उसका उल्टा ही रहता है। लाडली बहनों के बारे में बताते हुए कहा कि लाडली बहनों के खाते में अभी तक 3 हजार रुपए नहीं आएं और कांग्रेस की सरकार बनी तो 8500 रुपए खाते में आएंगे। हर किसान का कर्जा माफ होगा, पढ़े लिखे युवा को 1 लाख रुपए की नौकरी गारंटी देंगे।
जोबट में 10 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बारे में बताते हुए कहा कि इस नाबालिग लड़की से बलात्कार करने वाले किसके सगे संबंधी थे। नाबालिग से दुष्कर्म की बात पर अनिता नागरसिंह चौहान चुप क्यों है? भूरिया पीड़ित परिवार से मिलने गए तो उनके परिवार वालों ने कहा कि ऐसी घटना हमारे यहां होती रहती है और पुलिस प्रकरण भी दर्ज नहीं करती है जो पीडिता आवाज उठाने जाती है उनकों जेल भेज देते है।
भूरिया ने नागरसिंह के गांव के बारे में बताते हुए कहा जो लोग अपने गांव के बच्चों को पढ़ा लिखा नहीं सकते है, वहां स्कूल में शराब की बोतले रखी जाती है। उन्होंने कहा कि देश के नाम पर कुछ नहीं करते है और विकास का झूनझूना थमा देते है। कार्यकर्ता सम्मेलन में कांतिलाल भूरिया को जिताने की अपील की है।
सम्मेलन की शुरुआत में स्वागत भाषण देते हुए शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने कहा कि हमारे कांग्रेस के हर कार्यकर्ताओं को गर्व है कि वह एक ऐसी पार्टी से जुड़ा है जिसका इतिहास बलिदान और त्याग कर रहा है। कांतिलाल भूरिया ने रतलाम को अनेक सौगात दी है इस चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और कांतिलाल भूरिया निश्चित तौर पर केंद्र में मंत्री बनेंगे। सम्मेलन को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव श्री कुलदीप इंदौरा, लोकसभा चुनाव समन्वयक संजय जी कामले, डॉ मनोज उपाध्याय, पारस दादा सकलेचा, शांतिलाल वर्मा, यास्मिन शेरानी, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, राजीव रावत, सुजीत उपाध्याय, मनोहर पचोरी ने संबोधित किया।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर, फैयाज मंसूरी, संगठन मंत्री मांगीलाल जैन, प्रवक्ता जोएब आरिफ, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, सोहेल काजी, गणेश यादव, श्रीमति आशा रावत, सय्यद वुसत जैदी, वहीद शेरानी, नासिर कुरेशी, सतीश पुरोहित, राकेश झालानी, रजनीकांत व्यास, कपिल मजावदिया, सोनू व्यास, मुस्तफा स्टेशन वाला, शीतल सेन, अमर सिंह शेखावत, संगीता काकरिया, हितेश पेमाल, कविता महावर, शाबीर हुसैन, फखरुद्दीन मंसूरी ने किया।
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या ने किया तथा आभार प्रदर्शन नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष कमरुद्दीन कछवाय ने किया।