रतलाम /जनवकालत न्यूज़ |
रतलाम के अल्पसंख्यक नेता शाहिद कुरैशी को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक पद पर मनोनीत किया। उक्त जानकारी शेख अजहरउद्दीन ने देते हुए बताया कि रतलाम के युवा नेता शाहिद कुरैशी की संगठन और पार्टी की जवाबदारी को जिम्मेदारी से निभाने तथा हर कार्यक्रम में सक्रियता को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ केन्द्रीय प्रचारक इन्द्रेश कुमार की विशेष पहल पर राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल, राष्ट्रीय संगठन संयोजक गिरीश जुयाल तथा मंच के केन्द्रीय नेतृत्व व प्रदेश सहसंयोजक सैय्यद अमजदअली, मालवा प्रांत संयोजक फारूख मंसूरी की सहमति से मंच के प्रदेश संयोजक फारूख खान ने शाहिद कुरैशी को रतलाम जिला संयोजक पद पर नियुक्त किया है। कुरैशी इससे पहले भी मंच की इस जवाबदारी को निभा चुके है।



कुरैशी के पुन: जिला संयोजक बनने पर वरिष्ठ नेता शब्बीर राही, इफ्तेखार पठान,जमील पटेल,सईद कुरैशी, इनायत बाबा, सलीम मेव,युनूस ताज,हमीद खान, नासीर शाह, रशीद आलम, इमरानउद्दीन, रफीक कुरैशी, शेख वजीरउद्दीन, शेख अजहरउद्दीन, अकबर कुरैशी, अमन कुरैशी, गुरमुख शर्मा, हनीफ मंसूरी, शाहिद भाई लोडिंग, बशीर कुरैशी, रशीद कुरैशी, युसुफ मेव, बिट्टू भाई, सोनू चौहान, संजय दलाल, मुकेश बैरागी, सुनील लाठी,अतुल शर्मा आदि ने बधाई देते हुए मंच के केन्द्रीय एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेतृत्व सहित शहर विधायक एवं प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप का आभार माना।