गोगामेड़ी की हत्या का रोष : करणी सेना के Sukhdev Singh को जावरा में दी श्रद्धांजलि, 24 घंटे में कार्रवाई की मांग…

जनवकालत न्यूज़ /जावरा

श्री राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को घर मे घुसकर जयपुर में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद बुधवार को जावरा में करनीसेना के समर्थकों ने रोष जताया। गोगामेड़ी के हत्यारों को जल्द पकड़कर सजा दिलवाने की मांग की। सर्व समाज ने एसडीएम अनिल भाना को महा महिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। इससे पहले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

2

फ़ोटो जन वकालत

समाज जनों ने ज्ञापन मे बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी राजस्थान सरकार को सूचना प्राप्त हुई थी, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर जानलेवा हमला हो सकता है। परंतु राजस्थान सरकार ने ना तो उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई और ना ही इन सूचनाओं पर कोई कार्रवाई की। इसका परिणाम है कि समाज ने आज एक कर्मवीर को खोया है। इस निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दी जाए। जावरा में सर्व समाज ने एसडीएम अनिल कुमार भाना को ज्ञापन देते हुए कहा कि राजपूत समाज अगले 24 घंटे तक इंतजार कर रहा है कि राजस्थान प्रशासन कार्रवाई करे। उसके बाद श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का प्रत्येक सैनिक सड़क पर उतरेगा।

3

फ़ोटो जन वकालत

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also