पूर्व मंत्री धूलजी चौधरी के निवास पर पहुंचकर की मुलाकात और लिया मार्गदर्शन
रतलाम। जनवकालत न्यूज़
रतलाम। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व विधायक मथुरालाल डामर को रतलाम ग्रामीण विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद से समर्थकों में जोश और उत्साह है। टिकट घोषणा के बाद से लगातार तीसरे दिन उनके समर्थक निवास पर पहुंचे। इसके अलावा डामर खुद भी उनसे जुड़े लोगों के पास पहुंचे। अपने नेता को टिकट मिलने से समर्थक खुश व उत्साहित है।


सोमवार को प्रत्याशी मथुरालाल डामर पूर्व विधायक व मंत्री रहे धूलजी चौधरी के ग्राम मुंदड़ी स्थित निवास पर पहुंचे। यहां धूलजी चौधरी व उनके परिवार ने डामर का आत्मीयता के साथ स्वागत सत्कार किया। डामर ने चौधरी के स्वास्थ के बारे में जानकारी ली और आगे चुनावी रणनीति को लेकर लंबी चर्चा की। जिसके बाद डामर रतलाम शहर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी के कार्यालय आए जहां भाटी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत वंदन किया। यहां से डामर अपने काफिले के साथ ग्राम सालाखेड़ी पहुंचे जहां उनके समर्थकों ने पुष्पमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया और प्रचंड जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।