रतलाम/जावरा। जनवकालत न्यूज़
कांग्रेस के 88 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होते हैं जावरा में प्रत्याशी का विरोध शुरू हो गया। जावरा के मुख्य बाजार घंटाघर चौराहे पर जावरा के कांग्रेस प्रत्याशी हिम्मत श्रीमाल का विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंका गया। दरअसल विरोध करने वाले कोई ओर नही कांग्रेस के ही नेता है और यह वीरेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थक है।


श्रीमाल का टिकट होते ही सभी के होश उड़ गए। क्योंकि जावरा और जावरा ग्रामीण में जिस तरह से सोलंकी जूते हुए थे और जिस तरह अटकलें बनी हुई थी उसके मुताबिक तो टिकट सोलंकी का होना था। लेकिन श्रीमाल का नाम सामने आते ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो है। साथ नारे भी लगाए कि कांग्रेस पार्टी होश में आओ, प्रत्याशी बदलना होगा।