जनवकालत न्यूज/रतलाम। चुनाव की तारीख के घोषित होते ही अब कलेक्टरों के तबादले होने का दौर शुरू हो गया है। हाल ही में प्रदेश मुख्यालय भोपाल सामान्य प्रशासन विभाग से एक आदेश जारी हुआ है जिसमे खंडवा और रतलाम कलेक्टर का आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से स्थानापन्न पदस्थ किया गया है। चुनाव तक जिला पंचायत सीईओ कलेक्टर की कमान संभालेंगे।
भोपाल सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय से देर शाम जारी हुए आदेश में रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, खंडवा कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा का तबादला करते हुए इन्हे नया पदभार सौंपा है। दोनो ही कलेक्टरों को मध्य प्रदेश शासन का उपसचिव बनाया गया है। दोनो कलेक्टर की जगह जिला पंचायत सीईओ पदभार संभालेंगे। बता दें कि रतलाम में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव कलेक्टर का पदभार संभालेंगे जब तक की नवीन कलेक्टर नियुक्त नहीं होती ।

