जनवकालत न्यूज़ /रतलाम । रतलाम शहर विधानसभा में भले ही कांग्रेस द्वारा अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कांग्रेस ने चुनावी रणनीति बनाकर उस पर काम करना शुरू कर दिया है। बुधवार से शहर में कांग्रेस अपना जनसंपर्क अभियान शुरू करेगी।
विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों की बैठक आयोजित हुई। संभावित प्रत्याशी की बैठक में चुनावी रणनीति तय की गई। बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, प्रभु राठौड़, पारस सकलेचा, फैयाज मंसूरी, शैलेंद्र सिंह अठाना आदि उपस्थित थे।


बैठक में सर्वानुमति से जनसंपर्क कर जनता तक अपनी बात पहुंचाने की योजना बनाई गई तथा नुक्कड़ सभा करना तय किया गया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने बताया कि 11 अक्टूबर से कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिदिन जनसंपर्क प्रारंभ करेंगे। प्रारंभ में बाजना बस स्टैंड चौराहे से 11 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ होगा तथा दीनदयाल नगर, टाटानगर, टीचर्स कॉलोनी, गोपाल गौशाला, कलीमी कॉलोनी क्षेत्र में जनसंपर्क कर पेम्पलेट वितरित किए जाएंगे। कटारिया ने बताया कि अगले चरण में नुक्कड़ सभा प्रारंभ की जाएगी तथा शहर की सभी प्रमुख चौराहे बस्तियों में नुक्कड़ सभा की जाएगी।