पुलिस की कार्रवाई : जुंआ खेल रहे 27 लोगो को पकड़ा, लाखों रुपए हुए जब्त, जितेंद्र एवं अजय के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

जनवकालत न्यूज/ रतलाम। पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल लोढा द्वारा जिला रतलाम अंतर्गत जुआरियो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जा रहा है इसी के अन्तर्गत श्रीमान अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा (रा.पु.से) व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनव कुमार बारंगे (रा.पु.से) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औ.क्षेत्र रतलाम निरी. राजेन्द्र वर्मा द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए रेलवे अस्पताल के पास से जूंआरियो के विरूध्द दिनांक 01.09.2023 को पुलिस थाना औ.क्षेत्र रतलाम द्वारा मुखबिर सुचना पर कार्याही करते टीम गठीत कर पुलिस द्वारा 27 आरोपियो के कब्जे से 3 लाख 37 हज़ार रूपये जप्त किये गये तथा आरोपियो के विरूद्द थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पर अप.क्र. 599/2023 धारा 13 जुआ एक्ट के पंजीबध्द कर विवेचना में लिये गये है। *सभी आरोपियों से पूछताछ करने पर उक्त जुंआ जितेंद्र पिता राजेंद्र सोलंकी एवं अजय पिता राजेंद्र सोलंकी दोनो निवासी रेलवे कॉलोनी रतलाम के संरक्षण में चलाया जाने का खुलासा हुआ है, गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल में इस संबंध में कनेक्टिविटी भी सामने आई है। प्रकरण में दोनों आरोपियों का नाम भी बढाया गया है।

जप्त सामग्री – ताश पत्ती की 06 गड्डिया एवं नगदी 3 लाख 37 हज़ार रुपये।

आरोपी का पूर्ण ब्योराः-

1.रविन्द्र पिता चुन्नीलाल उपाध्याय उम्र 48 साल निवासी टाटा नगर रतलाम 

2. रमेश पिता अम्बुलाल सोनी जाति धाकड उम्र 55 साल निवासी जवाहर नगर रतलाम 

3. फारुख पिता बाबु खा मंसुरी उम्र 45 साल निवासी पंचेड थाना नामली

4. जफर पिता अब्दुल सत्तार उम्र 42 साल निवासी हरमाला रोड रतलाम थाना माणकचौक 

5. कान्हा उर्फ कृष्णा पिता चत्तर भुरजी रोतेला उम्र 41 साल निवासी बाजना बस स्टेण्ड रतलाम 

6. दिनेश पिता चतुरभुज नाई उम्र 38 साल निवासी खाचरौद 

7. दिनेश पिता मोहनलाल मकवाना उम्र 40 साल निवासी चौमुखी पुल

8 .शेर अली पिता मेहर अली उम्र 46 साल निवासी सुराना थाना बिलपांक 

9. लुकमान पिता युसुफ खान उम्र 36 साल निवासी साई नाथ कालोनी खाचरौद रोड रतलाम               

10. मोहम्मद इब्राहिम पिता अब्दुल लतीफ अंसारी उम्र 53 साल निवासी नयापुरा रतलाम 

11. राजेन्द्र पिता किशनलाल राजपुत उम्र 40 साल निवासी खाचरौद 

12. न्याज मोहम्मद पिता इस्माईल खान उम्र 63 साल निवासी सहर सराये 

13. सलीम पिता अब्दुल करीम जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी खाचरौद 

14. मोहम्मद जाकिर पिता मो.शफिक उम्र 50 साल निवासी हाट की चौकी रतलाम 

15. सद्दाम पिता अकबर शाह उम्र 30 साल निवासी सुराना थाना बिलपांक 

16. अजय पाल पिता सुमेरसिंह देवडा उम्र 29 साल निवासी खाचरौद 

 17. बबलु पिता बागमल जैन उम्र 37 साल निवासी भगतपुरी रतलाम 

18. इरफान पिता शरीफ खान उम्र 27 साल निवासी डोडिया थाना खाचरौद

19. बालाराम पिता लालु जी जाट उम्र 37 साल निवासी सुराना थाना बिलपांक 

20. मंसुर पिता ईदाजी मायता खान उम्र 35 साल निवासी डोडिया थाना खाचरौद 

21. मोसिन पिता खलील खान उम्र 22 साल निवासी कब्रिस्तान गेट बदनावर 

22.कृष्ण पिता सुरेन्द्र शर्मा उम्र 37 साल निवासी शांतिनगर थाना माणकचौक 

23.सतीश पिता श्रेणीक जैन उम्र 45 साल निवासी संत नगर रतलाम 

24.जितेन्द्रसिंह पिता दिलीपसिंह चौहान उम्र 32 साल निवासी जवाहर नगर रतलाम 

25. अकिलउद्दीन पिता फकरुद्दीन शेख उम्र 40 साल निवासी गणेश कालोनी उज्जैन 

26. शादाब पिता मुबारिक अली उम्र 36 साल निवासी गांधीगेट उज्जैन 

27. मो.लेक पिता गयासउद्दीन शेख उम्र 48 साल निवासी हाट रोड रतलाम 

सराहनीय भूमिकाः

 निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, उप.निरी. पंकज राजपूत, उप.निरी. हर्षेन्द्र दीक्षित.प्र.आऱ.778 गोपाल बारुपाल,प्र.आऱ.354 ईश्वरलाल जाजोरिया,.प्र.आऱ.643 संजय राठौर,.प्र.आऱ.641 विकास बौरासी,आर.334 हिम्मतसिंह, आर.787 पंकज बारिया, आर. 828 संदीप शर्मा, आर.1081 संजय चौहान,आर. 499 लक्ष्मण अजनार, आर. 209 राकेश निनामा, आर. 974 शोभाराम शर्मा, आर. सुरेन्द्र गेहलोत की सराहनीय भूमिका रही है।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.