जनवकालत न्यूज़/ केप टाउन | PAK W vs IND W T20 World Cup : भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के अपने ओपनिंग मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 149 रन बनाए थे। यह टी20 में पाकिस्तान का भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर रहा। बिस्माह मारूफ ने 55 गेंदों में नाबाद 68 रन और आयशा नसीम ने 25 गेंदों में नाबाद 43 रन की पारी खेली।

जवाब में भारत ने 19वें ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आखिरी तीन ओवर में भारत को जीत के लिए 28 रन की जरूरत थी। हालांकि, ऋचा और जेमिमा के मन में कुछ और ही था। 18वें ओवर में ऋचा ने लगातार तीन चौके जड़कर पहले मैच का रुख बदला।



इसके बाद 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेमिमा को अर्धशतक के लिए एक रन की जरूरत थी। उन्होंने चौका लगाकर अपना अर्धशतक भी पूरा किया और टीम इंडिया को जीत भी दिलाई। यह जेमिमा के टी20 करियर का 10वां अर्धशतक रहा। जेमिमा 38 गेंदों में 53 रन और ऋचा 20 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहीं। जेमिमा ने अपनी पारी में आठ चौके लगाए, जबकि ऋचा ने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 58 रन की साझेदारी हुई। जेमिमा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

भारतीय टीम अब अगला मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। ग्रुप-बी में इस जीत के साथ टीम इंडिया दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड की टीम दो अंक और बेहतर रन रेट के साथ शीर्ष पर है। वहीं, पाकिस्तान चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम 15 फरवरी को आयरलैंड से भिड़ेगी।
सात साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
भारत द्वारा 150 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल करना महिला टी20 विश्व कप में किसी भी टीम द्वारा दूसरा सबसे बड़ा सफल चेज है। भारत ने इस मामले में वेस्टइंडीज का सात साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। वेस्टइंडीज ने 2016 महिला टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 149 रन का लक्ष्य हासिल किया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड की टीम है। उसने 2009 टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 164 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया था।
बिस्माह-आयशा ने पांचवें विकेट के लिए 81 रन की नाबाद साझेदारी निभाई
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 149 रन बनाए थे। पाकिस्तान टीम के इतने बड़े स्कोर के पीछे अहम रोल यह रहा कि बिस्माह ने आयशा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 47 गेंदों में 81 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। बिस्माह ने 55 गेंदों में 68 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके लगाए। वहीं, आयशा ने 25 गेंदों में 43 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए।

आखिरी पांच ओवर में पाकिस्तान ने 58 रन बनाए और कोई विकेट नहीं गंवाया। इस तरह 20 ओवर के बाद पाकिस्तान ने चार विकेट गंवाकर 149 रन बनाए। भारत की ओर से राधा यादव ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके। वहीं, पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
14 मैच में से 11 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच अब तक टी20 में कुल 14 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 11 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान की टीम को तीन मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच पिछले छह टी20 मुकाबले में भारत ने पांच, जबकि पाकिस्तान ने एक मैच जीता है। टी20 विश्व कप में दोनों टीमें सात बार आमने सामने आ चुकी हैं।

इनमें से टीम इंडिया ने पांच मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को दो मैचों में जीत मिली। 2012 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को गॉल में और 2016 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को दिल्ली में हराया था। वहीं, भारत ने पाकिस्तान को 2009 टी20 विश्व कप में टॉन्टन में, 2010 में बैसेटेरे में, 2014 में सिलहट में और 2018 में प्रोविडेंस में हराया था।
.@JemiRodrigues scored a stunning 5⃣3⃣* in the chase & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia commenced their #T20WorldCup campaign with a win over Pakistan 🙌 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/OyRDtC9SWK #INDvPAK pic.twitter.com/JvwfFtMkRg
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 12, 2023