रतलाम। जनवकालत न्यूज़
जय आदिवासी युवा संगठन के नेता एवं जीवन पथ शिक्षा फाउंडेशन के एमडी 26 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपी कमलेश्वर डोडियार को रतलाम जिला पुलिस ने बांसवाड़ा डूंगरपुर के बीच छापी वाड़ा जंगलों से गिरफ्तार कर लिया गया है। सैलाना थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि सूत्रों से इनपुट मिल रहा था, कि कमलेश्वर डूंगरपुर के छापीवाड़ा के जंगलों में छुपा हुआ है। जिसके पश्चात पुलिस की एक टीम द्वारा सैलाना थाना प्रभारी अयूब खान के नेतृत्व में 6 दिनों तक इसकी तलाशी की और बीती रात को इसे डूंगरपुर बांसवाड़ा के बीच घने जंगलों से गिरफ्तार किया गया। कमलेश्वर वहां से भी अपना सामान लेकर फरार होने की तैयारी में था। हालांकि कमलेश्वर के द्वारा डूंगरपुर थाने में सरेंडर करना बताया जा रहा है, जिसका रतलाम पुलिस के द्वारा खंडन किया गया है। कमलेश्वर डोडियार दुष्कर्म के आरोप में काफी समय से फरार था तथा पुलिस द्वारा उस पर इनाम भी घोषित किया गया था। कमलेश्वर डोडियार पर 26 वर्षीय युवती ने 4 साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, तथा महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के पश्चात पुलिस ने धारा 164 में युवती के बयान कोर्ट में दर्ज कराए थे, जिसके बाद से ही कमलेश्वर डोडियार फरार चल रहा था। उसकी तलाश में पुलिस कई जगह दबिश भी दे चुकी थी। लम्बी मसक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिली है।
बड़ी खबरे
- कर्मचारी नेता दिनेश बारोठ जिलाध्यक्ष मनोनीत…
- रतलाम में महाशिवरात्रि महोत्सव पर भव्य शाही सवारी का आयोजन संपन्न…
- विरूपाक्ष महादेव मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार का हुआ भूमिपूजन, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा होगा भव्य निर्माण…
- शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में हजारो की संख्या में दौलत पहलवान के नेतृत्व में निकलेगी सम्मान साफा (वाहन) रैली…
- पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने शून्य कर स्लैब 2.5 लाख से 12 लाख किया – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप
- धर्मनिष्ठ सुश्राविका केसर बाई भंडारी का संथारा सीझा, नेत्रदान पश्चात निकाली गई डोल यात्रा…
- भगवान श्री देवनारायणजी जन्मोत्सव पर हुआ भव्य शोभायात्रा का आयोजन…
- मेक इन इंडिया के मिशन को साकार करने में अधिकारी अपनी ऊर्जा लगाएं: मंत्री काश्यप