रतलाम। जनवकालत न्यूज़
रतलाम जिला पुलिस कप्तान गौरव तिवारी द्वारा अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, स्मेक, अफीम, गांजा आदि बेचने वालो एवं बिना प्रिस्क्रिप्शन नशीली दवाएं, इंजेक्शन आदि बेचने वालो के विरूद्व पूर्ण अंकुश लगाए जाने हेतू आज दिनांक 02.10.2021 गांधी जयंती से एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। जो सम्पूर्ण रतलाम जिले मे चलेगा।
जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारियो को उक्त अभियान के अंतर्गत सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने हेतू निर्देशित किया गया है। अभियान कें अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ/अवैध शराब आदि की खरीद ब्रिकी वाली संदिग्ध जगहों पर प्रतिदिन चैकिंग कर कार्यवाही की जावेगी। कोई भी व्यक्ति इस सम्बंध में शांतिदूत टेलीफोन नंबर 07412-222223 पर सूचना दे सकता है । उक्त नंबर 24 घंटे चालू रहेगा।सू चना देने वालो का नाम गोपनीय रखा जावेगा ।

