रतलाम। जनवकालत न्यूज़
शहर में हुए तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गुरुवार रात मुठभेड़ में मार गिराया है। इसका नाम साइको किलर दिलीप पुत्र भाव सिंह देवल है।उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले राजीवनगर में हुए तिहरे हत्याकांड की गुत्थी कल पुलिस ने काफी हद तक सुलझा ली थी। यह वारदात गुजरात के दाहोद जिले के गांव खरेड़ी डुंगरी निवासी सजायाफ्ता साइको किलर दिलीप पुत्र भाव सिंह देवल व उसके तीन साथियों ने मिलकर लूट के लिए की थी। मुठभेड़ के दौरान दो सब इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि दिलीप फोरलेन से लगे खाचरोद मार्ग के पास से कहींं जा रहा है। सूचना मिलने पर एसपी गौरव तिवारी के निर्देशन में पुलिस दल ने घेराबंदी की तो दिलीप ने पुलिस बल पर फायर कर दिए । पुलिस ने भी जवाब में फायर किए इससे दिलीप को गोली लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।दिलीप की तरफ से भी फायर किये गए। दो सब इंस्पेक्टर अयूब खान और अनुराग यादव तथा तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं । घायलोंं को जिला अस्पताल भेजा गया।

