रतलाम। जनवकालत न्यूज़
रतलाम डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन द्वारा स्टेशन रोड स्थित रेंज पर शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया जिसमें ललित सिंह कुंवर (b.s.f. से यूएन मिशन कांगो पूर्व मैं पदस्थ रहे ) व कविता कुंवर (मॉर्निंग स्टार सीबीएसई स्कूल वाइस प्रिंसिपल) द्वारा दीप प्रज्वलन कर शस्त्रों की पूजा की। कुंवर ने सभी शूटरों को आगे आने वाले नेशनल कंपटीशन में रतलाम के लिए पदक लाने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी लक्ष्य बनाकर निरंतर अभ्यास करें तो वह अवश्य ही सफल होंगे। संस्था अध्यक्ष प्रकाश सेठिया व सीनियर कोच उमंग पोरवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डॉ दिव्या पोरवाल, मंजू सेठिया ने भी शस्त्रों पर कंकू अक्षत लगाकर शस्त्रों को पवित्र किया। मोहित राज सांखला, वैभव सिंह जादौन, रिजूल अग्रवाल ,ध्रुव पौराणिक, शौर्य वर्धन सिंह राठौर, आरिश खान ,देव राठौर इस साल रतलाम की तरफ से नेशनल कंपटीशन में भाग लेंगे। इस अवसर पर उपस्थित रतलाम प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राकेश पोरवाल ने संस्था के सभी सदस्यों व शूटरों को निरंतर अभ्यास कर रतलाम के लिए पदक लाने की शुभ आशीर्वाद दीया।

