रतलाम। जनवकालत न्यूज़
थाना बिलपांक अंर्तगत नाबालिक लड़की से दुष्कर्म एवम हत्या के अपराध में फरार आरोपियों की सूचना/गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपये का इनाम


थाना बिलपांक के अपराध क्रमांक 447/20 धारा 363, 376DA, 302, 201 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट मे गैगरेप और हत्या के मामले में आरोपियों कालू निनामा,दिपला उर्फ दीपक नाहर और रवि निनामा को गिरफ्तार किया था।आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शाम को जिला चिकित्सालय में उनके डीएनए के सैम्पल्स लिए गए थे। इसके बाद उन्हे पुलिस अभिरक्षा में शेष पूछताछ के लिए जीप में बिलपांक थाने ले जाया गया । थाना परिसर में जीप में से जब आरोपियों को उतारा जा रहा था, उसी दौरान दो आरोपी देकर भाग निकले। उक्त फरार आरोपियों में से 1. रवि उर्फ गुंगा पिता रामसिंह निनामा जाति भील उम्र 20 साल निवासी गुजरपाड़ा जो गुंगा है बोल नही सकता है, जिसका कद छोटा रंग सांवला, दाहिने हाथ पर दिल व सूरज बना है ।2. दीपक उर्फ दीपला पिता नाहर निनामा जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम गुजरपाड़ा जिसका कद छोटा, रंग सावला तथा सीने पर बंशी व मोर बना है। दोनो आरोपियों ने नीली बनियान, हल्की नीली शर्ट, बिना जूते व जिंसी जैसी पेंट पहनी है। उक्त फरार आरोपियों की सूचना/गिरफ्तारी पर श्री गौरव तिवारी, पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उक्त फरार आरोपियों के दिखने या इनके सम्बन्ध में किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।