रतलाम। जनवकालत न्यूज़
मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री व मानवाधिकार संरक्षण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह जी वर्मा का जन्मदिवस आज 24 अगस्त को विरियाखेड़ी रतलाम स्थित वृद्धा आश्रम में बुजुर्ग जनों के साथ मिठाई फलों का आनंद लेते हुए व बुजुर्ग जनों से वार्तालाप कर हर्ष के साथ मनाया गया।
उक्त अवसर पर जिला इंटक कॉउंसिल के अध्यक्ष व मानवाधिकार संरक्षण परिषद के प्रदेश महामंत्री मनोज पांडे ने श्री सज्जन सिंह जी वर्मा के उदार स्वभाव व बुजुर्गों के प्रति उनके विशेष स्नेह तथा बुजुर्गों तथा युवाओं व बच्चों के प्रति प्रेम व उनके संवेदनशील व्यवहार के विषय में बताते हुए उनके द्वारा अपने जन्मोत्सव को वृद्धजनों व अनाथ जनों के बीच मनाने की उनकी मंशा से भी अवगत कराया।
श्री सज्जन सिंह जी वर्मा की मंशा अनुसार आयोजित उक्त कार्यक्रम में जिला इंटक काउंसिल व मानव अधिकार संरक्षण परिषद के सर्वश्री मनोज पांडे ,भंवर सिंह चौहान, राजेश सक्सेना, ईश्वर बाबा, कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष कमलेश मोदी, ओम चौहान, ओम प्रकाश त्रिपाठी, अजय सोनकर ,कैलाश शर्मा सहित आदि सदस्यगण उपस्थित थे।

