रतलाम। जनवकालत न्यूज़ (कीर्ति वर्रा)
अखिल भारतीय मेवाड़ा माली समाज की एक संक्षिप्त बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष सुखलाल जी मोबिया एवं मेवाडा माली समाज के जिला अध्यक्ष राजेश जी माली ताल की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश जी माली ताल को मनोनीत कर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। रतलाम जिले की कार्यकारिणी के गठन संबंधी सामाजिक चर्चा हुई, बैठक में रतलाम जिला उपाध्यक्ष लच्छीराम बनोपा, जावरा तहसील अध्यक्ष राजू मेवाड़ा, पिपलोदा तहसील अध्यक्ष मदन माली, वरिष्ठ सलाहकार मदन लाल जी सीखेड़ी, दौलत राम जी बरेडीया, तेजराम जी धाँरवा, शिक्षा प्रभारी रमेशजी माली, जिला संगठन मंत्री दिलीप माली, बोरदा जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुरेश मेवाड़ा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर भाई सुरेश मेवाड़ा के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां प्रेषित की।

