रतलाम। जनवकालत न्यूज़
बिरयाखेड़ी स्थित दारुल उलूम गौसिया ख्वाजा गरीब नवाज में 74 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक सामजसेवी प्रो इमरान हुसैन द्वारा तिरंगा झंडा फहराया और राष्ट्रगान गाया गया। तत्पश्चात वहाँ उपस्थित दारुल उलूम के हाफ़िज़ महोदयों और वहाँ के पढ़ रहे बच्चों को प्रो हुसैन ने आज़ादी का महत्व समझाते हुए कहा कि वतन से मोहब्बत इमान का हिस्सा है। इसलिए हमे अपने वतन से दिलो जान से मूहोब्बत करना चाहिए और इसकी उन्नति और प्रगति के कार्य करना चाहिए। उनके उत्बोधन के बाद सभी ने जय हिंद और हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर मौलाना सद्दाम, मौलाना वसीम अख्तर, हाफिज सद्दाम हुसैन, हाफिज प्यार मोहम्मद, फकरुद्दीन, नज़्मुद्दीन एवं दारुल उलूम मैं पढ़ रहे बच्चे तथा क्षेत्र वासी उपस्थित थे।

