राहत की खबर: शुक्रवार से जिले में हेयर सेलून खुलने के आदेश जारी…

रतलाम। जनवकालत न्यूज़

लॉक डाउन के चलते अधिकांश लोगो के बाल बढ़ गए हैं। उन सभी लोगों की सुविधा के शुक्रवार से हैयर सैलून खुल जाएंगे। संचालकों को विशेष रूप से एहतियात बरतना होगी अतिरिक्त कलेक्टर जमुना भिड़े ने गुरुवार की शाम आदेश जारी कर बताया कि जिले के सभी हैयर सैलून तय समय पर खोल सकेंगे।

इन दिशा निर्देश का करना होगा पालन-

हेयर कटिंग सैलून एवं पार्लर के संचालन की मानक प्रचालन प्रक्रिया के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए है।

इनका प्रवेश प्रतिबंध-

जारी निर्देशों के अंतर्गत हेयर कटिंग सैलून एवं पार्लर में बुखार, जुखाम, खांसी एवं गले में खराश वाले व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

यह करना होगा संचालकों को-

हेयर कटिंग सैलून एवं पार्लर संचालक को प्रवेश द्वार पर हैण्ड सेनेटाइजर की उपलब्धता एवं उसका उपयोग ग्राहकों द्वारा किया जाना सुनिश्चित करना होगा। सभी केश शिल्पियों एवं स्टाफ के लिये फेस मास्क, हेड कवर एवं एप्रॉन का उपयोग हर समय करना अनिवार्य होगा। साथ ही प्रत्येक ग्राहक के लिये पृथक से डिस्पोजेबल, तौलिया/पेपर उपयोग में लाया जायेगा। सैलून व पार्लर में उपयोग होने वाले सभी औजारों, उपकरणों को एक बार उपयोग में लाने के उपरांत सेनेटाइज करना अनिवार्य होगा। प्रत्येक हेयरकट के उपरांत स्टाफ को अपने हाथों को सेनेटाइज करने के साथ सभी कामन एरिया, फर्श, लिफ्ट, लाउंज, सीढ़ियों एवं हेण्डरेल्स का डिस्इन्फेक्शन किया जाना अनिवार्य होगा।

IMG 20200521 WA0021

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.