रतलाम। जनवकालत न्यूज़
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लॉक डाउन को प्रभावी बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाए गए हैं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर नगर के सभी कंटेनमेंट एरिया में सीसीटीवी से निगरानी आरंभ कर दी गई है। जो भी व्यक्ति लाक डाउन का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर के एपी सेंटर लोहार पट्टी, मोचीपुरा, बोहरा बाखल, जवाहर नगर के लिए निर्धारित कंटेंटमेंट एरिया में सीसीटीवी लगा दिए गए हैं। जिनके माध्यम से क्षेत्रों में निगरानी आरंभ कर दी गई हैं।

