रतलाम। जनवकालत न्यूज़
जिला प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार विनोबा नगर बी सेक्टर क़े क्षेत्रवासियों ने स्वयं को होम क्वॉरेंटाइन किया। कोरोनावायरस को लेकर चल रही जिला प्रशासन की सीख को अमलीजामा पहनाते हुए क्षेत्र के लोगों ने एतिहात के तौर पर मोहल्ले में मुख्य सड़क पर बांस और लकड़ी के बने बेरिगेट्स लगा कर बाहरी लोगों से मिलने जुलने से परहेज कर लिया। लोग अपने अपने घरों में भी स्वयं का पूरा ध्यान रख रहे हैं, तथा प्राथमिकता के साथ दैनिक दिनचर्या में जरूरी परिवर्तन कर रहे हैं। आज शहरवासी सहित जिले तथा प्रदेश व देशवासियों को स्वयं ही अपनी अपनी दिनचर्या में परिस्थिति अनुसार सुधार कर जीवन जीने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने में हमारा आत्मबल आंतरिक सकारात्मक ऊर्जा काम आए।

