रतलाम। कमलजीत सिंह चौहान
आमजन के लिए आगे आए जनप्रतिनिधि चाहे वह गांव का पंच हो या शहर का पार्षद नगर परिषद का अध्यक्ष हो या नगर निगम का महापौर जिला पंचायत जनपद अध्यक्ष हो या अन्य मंडल निगम अध्यक्ष या विधायक हो या सांसद जो भी जिस पार्टी दल का या निर्दलीय नेता नेत्री हो या सक्षम समाजसेवी हो यदि देश के यह महानुभाव मुक्त हस्त से अपने अपने क्षेत्रों की दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर आमजन की सेवा के लिए तन मन धन से सहयोग करें, तो निश्चित रूप से कोरोना महामारी के सदमे से उभर सकते हैं। जनप्रतिनिधि सहित आईएएस, आईपीएस तथा क्लास वन अधिकारी, उद्योगपति एवं पूंजीपति अपनी आय का बड़ा हिस्सा देशवासियों के खानपान देखरेख पर खर्च करें, तो मध्यम वर्गीय को संबल मिलेगा। आज बीपीएल के मापदंड से लाभ पहुंचाने के बजाय जरूरतमंदों की मदद की आवश्यकता है। आज हमें बीपीएल, एपीएल के मानक मूल्यों से ऊपर उठकर आमजन के सहयोग के लिए आगे आने की आवश्यकता है।

