रतलाम। प्रकाश तंवर
जवाहर नगर सिखवाल नगर क्षेत्र से विगत 20 मार्च की मध्यरात्रि को रतलाम से भीलवाड़ा जाने वाले लोग 22 मार्च को अपने ग्रह नगर रतलाम आए, तो स्वास्थ्य अमला सतर्क हुआ और क्षेत्र की ऊशा कार्यकर्ता के साथ भीलवाड़ा से आए लोगों के घर दस्तक दी। प्राथमिक जानकारी के पश्चात 10 व्यक्ति को परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया तथा स्वास्थ्य अमले ने हिदायत दी है कि आगामी दिनों तक अपने घरों में ही रहे एवं एक दूसरे के साथ टच ना करें साथ ही कोरोनावायरस से संबंधित सावधानियां बरतने को कहा गया है जिम्मेदारों ने अपील की है कि यदि कोई शख्स पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान आदि स्थानों से आए हो तो तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर पोयम अपनी जांच करवाएं।


https://youtu.be/JwFpZiz_gRs