रतलाम।
रतलाम शहर के हाट की चौकी नाले में मंगलवार दोपहर एक बोराबंद शव मिला। शव की शिनाख्त 10 दिन पूर्व लापता हुए 5 वर्षीय फैज़ान के रूप में हुई। सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


दस दिन पहले 13 अप्रेल को 5 वर्षीय बालक फैजान पिता मोहम्मद शाह लापता हो गया था। पुलिस द्वारा थाना माणकचौक में बालक की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी। एस पी द्वारा बालक को ढूंढने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। साथ ही सूचना देने वाले को दस हजार का इनाम देने की घोषणा भी की गई थी।
फिलहाल पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जाँच में जुट गई है। लाश को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया है। लाश मिलने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है