रतलाम।
लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए जिला प्रशासन द्वारा दृढ़ संकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता के पालन हेतु जिले में प्रभावी कार्रवाई की गई है। इसके तहत संपत्ति विरूपण के मामलों में सार्वजनिक संपत्तियों तथा निजी संपत्ति से पोस्टर बैनर हटाए गए हैं। दीवारों पर लेखन हटाया गया है। कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी तथा एसडीएम श्री राहुल धोटे ने 08 अप्रैल की रात्रि में जिला जेल रतलाम का निरीक्षण किया। व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। अतिरिक्त कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इन्द्रजीत ने सैलाना जेल तथा एसडीएम जावरा व एसडीओपी जावरा द्वारा जावरा जेल का निरीक्षण किया गया।


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के तहत संपत्ति विरूपण पर कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक संपत्तियों के विरूपण पर 2456 पोस्टर्स 1874 बैनर हटाए गए है। 1153 दीवार लेखन हटाए गए है। इसी प्रकार निजी संपत्तियों पर विरूपण के मामलों में 26 दीवार लेखन, 106 पोस्टर्स, 74 बैनर हटाए गए हैं।
वहीं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत डीजे बजाने पर दो प्रकरण दर्ज किए गए है। धारा 144 के आदेश के उल्लंघन में विधायक रतलाम शहर श्री चैतन्य काश्यप के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत पुलिस थाने में एफ.आई.आर दर्ज कराई गई है। एफएसटी, एसएसटी दलों द्वारा 28 लाख रूपए जप्ती की कार्रवाई की गई है।
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के तहत चुनाव प्रभावित कर सकने वाले व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयां की गई है। अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए जिले में 09 हजार 514 लीटर शराब जप्त की गई है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 35 लाख 07 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया है।