रतलाम |
आगामी दीपावली त्यौहार के अवसर पर शहर में आतिशबाजी विक्रय के लिए लाइसेंस आवंटन की प्रक्रिया पुराने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान कंप्यूटराइज्ड रेंडमाइजेशन द्वारा अस्थायी दुकानों व विक्रय लाइसेंस आवंटित किए गए। इस दौरान शहर एसडीएम श्री राहुल धोटे तथा जिला एनआईसी अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार नाहर उपस्थित थे। लाइसेंस आवंटन शहर के चार स्थानों पर लगाई जाने वाली 164 दुकानों के लिए किया गया। लाइसेंस आवंटन प्रक्रिया में यह सुनिश्चित किया गया था कि जिस व्यक्ति ने आवेदन किया है वह उपस्थित रहे। लाइसेंस नॉन ट्रांसफरेबल रहेंगे। लाइसेंस एवं दुकान आवंटन प्रक्रिया अंबेडकर मैदान की 20 दुकानों, त्रिवेणी मेला क्षेत्र में 66 दुकानों, बरबड मेला़ मैदान की 48 दुकानों तथा नेहरू स्टेडियम की 30 दुकानों के लिए की गई। निर्धारित प्रक्रिया के तहत एक व्यक्ति को एक से अधिक लायसेंस नहीं प्रदान किया गया है। जैसे ही किसी भी व्यक्ति को लायसेंस आवंटन हुआ उसका नाम स्वतः सूची से हटा दिया गया।

