रतलाम। प्रकाश तंवर
माँ पद्मावती मंदिर समिति एवं जवाहर स्पोर्टस कलब के तत्वावधान में नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन जवाहर नगर स्थित माँ पद्मावती मंदिर चारबत्ती परिसर में किया जा रहा है। नवरात्रि महोत्सव के सातवे दिन माँ की आरती करने पधारे अतिथि श्री जवाहर व्यायामशाला के अध्यक्ष गौरव जाट पहलवान, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व पार्षद बलवीर सिंह सोढ़ी, भगवती शर्मा, एल्डरमैन देवशंकर पांडेय ने आरती का लाभ लिया।अतिथियो का स्वागत गरबा समिति के संयोजक श्री राजीव रावत ईश्वर बाबा,महेंद्र पोरवाल, सुजीत उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण सोलंकी (बब्बू भाई), शेरू पठान, जगदीश सूर्यवंशी ने किया। आज फैंसी ड्रेस गरबा रास में नन्ही बालिकाओं सहित युवतियों ने अलग अलग रूप धारण कर गरबा रास किया। मां पद्मावती प्रांगण में गरबा स्पर्धा में भाग लेने वाली साधिकाओं को प्रतिदिन आकर्षक उपहार दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर जवाहर स्पोर्ट्स क्लब के मोना भरकुंदिया, लोकेश राठौड़, अभिमन्यु सिंह राठौर, गौरव रावत, योगेश वर्मा, यश कछावा, मदन डेरोलिया, हिमांशु धवन, प्रशांत, मयंक धवन, हंशु राठौड़, कृष्णा रावत, सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। दिनांक 20 अक्टूबर शनिवार को पूर्व रतलाम केसरी स्वर्गीय नारायण पहलवान की स्मृति में जवाहर व्यायामशाला के संरक्षक वैभव जाट पहलवान अध्यक्ष गौरव जाट पहलवान द्वारा श्रेष्ठ गरबा खेलने वाली साधिकाओं को प्रथम पुरस्कार एलइडी टीवी, द्वितीय पुरस्कार फ्रीज, तृतीय पुरस्कार गोदरेज की अलमारी, चतुर्थ पुरस्कार वाशिंग मशीन, पंचम पुरस्कार मिक्सर ग्राइंडर प्रदान किए जाएंगे तथा सभी आराधिकाओं को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाएंगे।

