जावरा।
भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत पखवाड़ा मनाया जा रहा है।


एसडीएम कार्यालय द्वारा उपस्थित ईवीएम मशीन के साथ विवि पैट का प्रदर्शन कि या गया। कई विद्यार्थियों ने ऑपरेट कर देखा कि जिस उम्मीदवार को मतदान कि या गया, उसी उम्मीदवार के नाम की सरल क्रमांक की और स्लिप 7 सेकंड के लिए वीवी पैट की विंडो में दिखी। इससे मतदाता पूर्ण रूप से संतुष्ट हो गया और जिस उम्मीदवार को मतदान कि या है, उसी को मत गया है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बीएस कि राड़े ने स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों को निर्देशित करते हुए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन कि या। जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर भाषण, वाद-विवाद, स्लोगन, पोस्टर, निबंध तथा रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक करने का प्रयास कि या। डॉ. सीएम मेहता ने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए वीवी पेट के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी। इस मौके पर महाविद्यालय परिवार व विद्यार्थी मौजूद रहे।