रतलाम। नगेन्द्र सिंह झाला
श्री चारभुजानाथ जी का मंदिर राजपूत समाज ट्रस्ट बोर्ड अमृत सागर तालाब ज्ञानझोपड़ी पर पण्डित हेमंत जी अग्निहोत्री (खरसोदा कला) वाले के मुखारविंद से भागवत ज्ञान गंगा बही। जिसमें समाजजनों ने अपने निर्मल मन को पवित्र किया। पण्डित जी ने भागवत जी का महत्व एवं परिक्षीत जन्म, सुखदेव आगमन, अवतारों की कथा, सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, शिव विवाह उत्सव, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, रूकमणी विवाह सहित सुदामा चरित्र का संगीतमय श्रवण करवाया गया। सुमधुर भजनों की प्रस्तुति से धर्मप्राण मंत्रमुग्ध हो गये। विगत दिवस भागवत्त् विश्राम के पश्चात् समाज द्वारा महाप्रसादी (भण्डारे) का आयोजन किया गया। तत्पश्चात् श्री राजपूत करणी सेना के उज्जैन सम्भाग प्रभारी ठाकुर सुरेन्द्र सिंह भाटी की अनुशंसा पर श्री राजपूत करणी सेना रतलाम जिला अध्यक्ष पर मनोनित हुए ठाकुर अजय सिंह चौहान का करणी सेना, एवं ंमित्र साथियों सहित श्री चारभुजानाथ जी का मंदिर राजपूत समाज ट्रस्ट बोर्ड द्वारा स्वागत किया गया। उपरोक्त आयोजन में संरक्षक ठा. चेनसिंह चौहान, अध्यक्ष ठा. विजयसिह हारोड़, उपाध्यक्ष ठा. रायसिंह चौहान , सचिव ठा. राजेश सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष कु. जीवनसिंह चौहान, सह कोषाध्यक्ष ठा. राजेन्द्र सिंह परिहार, सम्मानीय ट्रस्टीगण- ठा. प्रेमसिंह हारोड़, ठा. जुझारसिंह भाटी, ठा. गोपाल सिंह पंवार, कार्यकारिणी सदस्य- ठा. मानसिंह चावड़ा, ठा. रणजीत सिंह सोलंकी, ठा. ओमप्रकाश सिंह सोलंकी, ठा. रामसिंह जादव, ठा. भगवान सिंह राठौर, सहित महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती अन्नू कुँवर हारोड़ का सराहनीह योगदान रहा।

