मलखंब में श्रीकृष्ण और महादेव के रूप में पहलवानो ने शीर्ष पर खड़े होकर आर्शीवाद देने जैसे अद्भूत प्रदर्शन किए

जवाहर व्यायामशाला परिसर से निकली झांकी और अखाड़ा

रतलाम | प्रकाश तंवर 
अनंत चतुदर्शी पर लगभग बाईस वर्ष पहले जवाहर व्यायामशाला के संरक्षक एवंं रतलाम केसरी ने स्व. श्री नारायण पहलवान ने मलखंब, अखाड़ा और आकर्षक झांकी निकाल कर नगर की जनता का दिल जीता और त्यौहार का उत्साह बढ़ाया था।
उसी गौरवशाली धार्मिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उनके चीरंजीव पुत्र एवं व्यायामशाला संचालक वैभव जाट पहलवान, अध्यक्ष गौरव जाट पहलवान के नेतृत्व में लगभग ढाई हजार महिला एवं पुरूष पहलवानों के साथ मलखंब, अखाड़ा और आकर्षक विद्युत सज्जा की हुई झांकी बैण्डबाजों के साथ निकाली गई। झांकी में भगवान शंकर द्वारा वीरभ्रद का रूप धारणकर राजा दक्ष का वध करते हुए दिखाया गया है। दुसरे भाग में सती माता को सती होते का दृश्य रचा गया।

मलखंब में पहलवानों ने अपनी शस्त्रकला और शारीरीक दक्षता का  किया हेरत अंगेज प्रर्दशन-

malkham

अखाड़े और मलखंब में पहलवानों ने अपनी शस्त्रकला और शारीरीक दक्षता का हेरत अंगेज प्रर्दशन किया। शिवा पहलवान द्वारा चार इंची तीस फीट ऊंचे पाई पर बैलेंस बनाकर खड़े हुए गोल चक्र घुमाना और तीन तलवारों को अपनी जीभ पर रखकर अद्भूत शस्त्रकला का प्रदर्शन किया। मलखंब में श्रीकृष्ण रूपी पहलवान और महादेव रूपी पहलवान द्वारा बैलेंस बनाकर शीर्ष पर खड़े होकर आर्शीवाद देने जैसे अद्भूत कला के प्रदर्शन किए गये। नन्ही बालिकाओं और महिला पहलवानों ने मलखंब, रस्सी पर एवं शस्त्रकला के हेरत अंगेज प्रदर्शन किए।
              इसके पूर्व व्यायामशाला के पहलवानों ने पलसोड़ी स्थित स्व. श्री नारायण पहलवान की समाधि पर पुष्प अर्पित किए एवं शस्त्रकला का प्रदर्शन कर अखाड़े एवं झांकी चल समारोह की सफलता का आशिर्वाद प्राप्त किया।

सैलाना बस स्टेण्ड पर किया सम्मान-

jhanki1

सैलाना बस स्टेण्ड पर व्यापारी संघ द्वारा व्यायामशाला संचालक वैभव जाट पहलवान, अध्यक्ष गौरव जाट पहलवान, खलीफा बसंत पहलवान,पूर्व रतलाम केसरी जगदीश पहलवान,  सचिव राजीव रावत, मलखंब प्रशिक्षक शेखर चांवरे, मनीष नेपाली, जितेन्द्र राणावत का साफा बांधकर एवं शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।

चांदनी चौक में हुआ भव्य स्वागत-

ankit sisodiya swagat
चांदनी चौक पर अंकित सिसोदिया मित्र मंडल द्वारा मंच लगाकर व्यायामशाला संचालक वैभव जाट पहलवान, अध्यक्ष गौरव जाट पहलवान, खलीफा बसंत पहलवान, पूर्व रतलाम केसरी जगदीश पहलवान, , सचिव राजीव रावत का पुष्प माला एवं साफा बांधकर पहलवानो गदा भेंटकर सम्मान किया।

नीमचौक पर शहर कांग्रेस द्वारा किया सम्मान-

nimchouk

नीमचौक पर शहर कांग्रेस द्वारा मंच लगाकर व्यायामशाला संचालक वैभव जाट पहलवान, अध्यक्ष गौरव जाट पहलवान, खलीफा बसंत पहलवान, पूर्व रतलाम केसरी जगदीश पहलवान, सचिव राजीव रावत का पुष्प माला एवं साफा बांधकर सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर पारस दादा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, इक्का बैलूत, इंदर सोनी, विजय कण्डारे सहित कांग्रेसीजन उपस्थित रहे |

 

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also

About Us

Janvakalat News Portal is the fastest growing news platform of Madhya Pradesh. For the last few years, we are constantly trying to provide our readers with the news that is important for them.