रतलाम |
विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की व्यय सीमा पर निगरानी के लिए रेट चार्ट तय किए गए हैं। आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में निर्वाचन कार्यालय द्वारा तय किए गए विभिन्न कार्य गतिविधियो के रेट चार्ट पर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने पदाधिकारियों को विभिन्न मदों की दरों के सम्बन्ध मे अवगत कराया तथा उनके सुझाव प्राप्त किए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, सहायक आयकर आयुक्त श्री गिरीश जाधेदकर, सीईओ जिला पंचायत श्री सोमेश मिश्रा भी उपस्थित थे।
बैठक मे बताया गया कि अभ्यर्थियों के व्यय पर निगरानी के लिए उनके द्वारा निर्वाचन के दौरान प्रयुक्त किए जाने वाले वाहनों, ढोल-नगाडों से लेकर पाण्डाल, शामियाने, फर्नीचर इत्यादि के बाजार भाव के अनुसार औसत दरें निर्धारित की गई हैं। अभ्यर्थियों द्वारा बताए गए खर्च को इन दरों के अनुसार चेक किया जाएगा। तद्अनुसार उनके खर्च की जानकारी रजिस्टर में अंकित की जाएगी। बैठक में ढोल बजाने वालों के लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्धारित 200 रुपए घंटे की दर पर आपत्ति व्यक्त किए जाने से संशोधित दर 125 रुपए प्रति घंटा निर्धारित की गई। इसके अलावा अन्य खर्चों की मदों पर लगभग सहमति जताई गई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने निर्वाचन आयोग की गाईड लाईन की जानकारी देते हुए राजनीतिक दलों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अभ्यर्थी की व्यय सीमा निर्धारित दरों के अनुसार ही की जाए।

