तेल की कीमतों ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, मुंबई में 90 के करीब पहुंचा पेट्रोल

नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। रविवार को भी इनके दामों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे का इजाफा हुआ है, जबकि डीजल की कीमत 18 पैसे बढ़ी है। दिल्ली में अब पेट्रोल 81.91 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

मुंबई में रुला रहीं कीमतें
मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ। मुंबई में पेट्रोल 89.29 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं, डीजल के दामों में 19 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। डीजल 78.26 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

शहरपेट्रोल प्रति लीटर (रुपए में)डीजल प्रति लीटर (रुपए में)
दिल्ली 81.9173.72
मुंबई89.2978.26
कोलकाता83.7675.57
चेन्नई85.1577.94
हरियाणा82.5074.70
हिमाचल प्रदेश82.9574.00
जालंधर87.2573.49
अमृतसर87.8173.98

PunjabKesariइसलिए बढ़ रहे हैं तेल के दाम 

PunjabKesariदिल्‍ली में यह था शनिवार का आंकड़ा
इससे पहले शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 35 पैसे बढ़े थे, जबकि डीजल की कीमत में 24 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई थी। वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 34 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे, जबकि डीजल के दाम में 25 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई थी।

तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के पीछे सबसे बड़ा कारण डॉलर के मुकाबले रुपए का गिरना है। चूंकि रुपए में लगातार गिरावट आ रही है, इसकी वजह से तेल कंपनियां भी लगातार कीमतों में बदलाव कर रही हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि तेल कंपनियों को कीमतों का भुगतान डॉलर में करना पड़ता है, जिसकी वजह से उन्हें अपना मार्जिन पूरा करने के लिए तेल की कीमतों में इजाफा करना पड़ रहा है।

https://www.kamakshiweb.com/

Read Also