नगेन्द्र सिंह झाला
देश की सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध भाजपा एनडीए की मोदी सरकार द्वारा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एक्ट अध्यादेश के खिलाफ देशभर में सपाक्स सामान्य जाति के लोग जनप्रतिनिधियों पर दबाव बना रहे हैं| सामान्य वर्ग पिछड़ा वर्ग एवं अन्य अल्पसंख्यक देश में स्वाभिमान से जीवन यापन करने के लिए संविधान में संशोधन के पक्ष में हैं, तथा देश भर में हर प्रांत में अपनी राजनीतिक सक्रियता बनाए रखे हैं | सपाक्स के जिम्मेदार ज्ञापन, धरना, सम्मेलन के माध्यम से आरक्षण में बदलाव चाहते हैं, ताकि देशवासियों को समान अधिकार एवं अवसर की समानता मिले | वर्तमान समय में कुछ नेता संवैधानिक हल खोजने के बजाय समूहों में बांटने की राजनीति पर उतारू है| जिससे देश के प्रजातंत्र सहित संविधान पर प्रतिकूल असर पड़ने की शंका ज्यादा बलवती हो रही है| जबकि देशवासियों को गंभीरता पूर्वक विमर्श कर सर्वसम्मति से रास्ता खोजने की आवश्यकता है |

