रतलाम। प्रकाश तंवर
मध्य प्रदेश में आगामी माह में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होने जा वाली है। राजनीतिक पार्टियां जीतने वाले व्यक्तियों को निखारने में लगी है। ऐसे में रतलाम जिले की राजनीति में कांग्रेस सेवादल का अनुशासन कर्मठता दूरदृष्टिता पार्टी को संगठित करने में अहम भूमिका निभाता आया है पिछले पखवाड़े 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष एवं पार्षद रजनीकांत विवास ने रतलाम नगर निगम के सामने गांधी उद्यान में इकां के वरिष्ठ नेताओं का सम्मान एवं स्वागत समारोह किया कार्यक्रम में वरिष्ठ पदाधिकारी तथा कांग्रेस संगठन को वर्षों से सकारात्मक ऊर्जा देने वाले श्री निर्मल कटारिया, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष जनाब जमील फारूकी, सहकारी नेता श्री फतेह लाल कोठारी सहित श्री बीएस जोशी, श्री शांति लाल मालवीय का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, तथा कांग्रेस सेवा दल में सक्रिय महिला नेत्रियों का भी अभिनंदन किया गया। वर्तमान में देश एवं प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष एवं बेरोजगारी के बिंदुओं पर गंभीरता से चिंतन कर रही है, क्योंकि वर्तमान के हालात में युवा देश के युवा हाथ बेकार है ।रोजगार नहीं उपलब्ध होने से युवा पीढ़ी को कुछ समाजकंटक बरगलाने में लगे हैं, जिससे असहिष्णुता का वातावरण गर्म है, ऐसे में कांग्रेस सेवादल के कर्मठ कार्यकर्ता कांग्रेस की नीति रीतियों को घर घर तक पहुंचाने में ही भारत माता की सेवा प्रकल्प समझते हैं। ताकि आगामी विधानसभा एवं लोकसभा में आम भारतवासी राष्ट्र के चहुमुखी विकास के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर युवा हाथो को मजबूत करे।

