रतलाम| राकेश शर्मा मामा मोटर
रतलाम के एक “05 वर्षीय बालक रुद्रजीत ने एक वर्ष से संग्रहित राशि का पिगी बैक केरल बाढ़ से प्रभावित बच्चों के लिये उन्हें चिप्स और चॉकलेट दिलाने हेतु भेंट किया” इतने छोटे बच्चे रुद्रजीत अमलियार कि जिद है पापा मूझे वहा ले चलो में मेरे जैसे छोटे छोटे बच्चों को चिप्स, टॉफी देना चाहता हुँ ,में उनको हेल्प करना चाहता हु । यह वाकया तब घटित हुवा जब बच्चें के पिता घर के सभी सदस्यों को केरल बाढ़ की विभित्सिका के बारे में बता रहे थे तब नन्ना बच्चा रुद्रजीत भावुक हो उठा और उसने अपना पिगी बैक केरल के बच्चों के लिये देने का फैसला ले लिया । पूरे परिवार को आश्यर्य तब हुवा जब बच्चा सुबह तक अपने निर्णय पर अडिग रहा । बच्चें की जिद पर पिता निर्मल अमलियार उसे लेकर जन अभियान परिषद रतलाम के कार्यालय पर पहुंचे और बच्चे की समर्पण भावना से धन संग्रहण टीम को अवगत करवाया । बच्चे की भावना का मान रखने के लिये जिला जन अभियान समिति के उपाध्यक्ष अशोक पाटीदार, परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, विकासखण्ड समन्वयक शिवशंकर शर्मा तुरंत कार्यालय पहुंचे । बच्चे के पिता निर्मल अमलियार, कि उपस्थिति में पिगी बैंक का गुलक भेंट किया गया।
ज्ञात हो रुद्रजीत के पिता श्री निर्मल अमलियार जन अभियान परिषद जिला रतलाम के बाजना विकासखण्ड में समन्वयक के पद पर कार्यरत हैं । इस अवसर पर नगर विकास प्रस्फुटन समिति के सतीश टांक, आशीष बैरागी, महावीर दास बैरागी, विजय सिसोदिया, विजयेश राठौड़, गणेश बैरागी, आदि उपस्थित रहे।

