रतलाम | प्रकाश तंवर
शिव बम, बम-बम भोले के जयघोष के साथ पलसोड़ा ग्राम से कावड़ यात्रा निकली। जिसका आत्मीय स्वागत ग्राम ईशरथुनी में मयंक सिंह जाट एवं मित्र मण्डल ने किया। तीसरे सावन सोमवार के उपलक्ष में मयंक जाट ग्रुप द्वारा भक्तों को फरियाली खिचड़ी का स्वल्पहार दिया गया। इस मौके पर क्षैत्र के वरिष्ठजन एवं सैकड़ो शिव भक्त उपस्थित रहे। कावड़ यात्रियों ने सैलाना स्थित केदारेश्वर के लिए प्रस्थान किया। तथा रास्ते में जगह-जगह पर शिव भक्तों ने यथायोग्य सेवाएं दी।
मयंक जाट मित्रमण्डल द्वारा कावड़ यात्रा का किया आत्मीय स्वागत, शिवभक्तों को फरियाली खिचड़ी की वितरित…
Previous Articleऔद्योगिक थाने से सिसोदिया और चावड़ा को दी विदाई
Next Article दुर्गादास जयंति हर्षोउल्लास से मनाई गई…