रतलाम। राकेश शर्मा मामा मोटर
मध्य प्रदेश विकलांग मंच रतलाम द्वारा नानालाल पिता रामलाल प्रजापत को यादव बस mp 13 p 5544 द्वारा बस किराए में रियायत न देकर पूरा किराया वसूल किया गया तथा उसके साथ गाली गलौज की गई जिसकी मध्य प्रदेश विकलांग मंच ने एडवोकेसी करते हुए दो बत्ती थाने पर fir दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया जिसमें थाना प्रभारी द्वारा बस मालिक को बुलवाया गया तथा 1500 का चालान बना था बस के मैनेजर द्वारा माफीनामा लिखा गया कि दोबारा से इस प्रकार का व्यवहार नहीं होगा और विकलांगों को किराए में रियायत दी जाएगी। बस कंडक्टर को नोकरी से निकाल दिया गया । जिला अध्यक्ष राजेश जी परमार ,महासचिव किरण पाटीदार, गौरव सिसोदिया समरथ चौहान , ईश्वर लाल वर्मा ,शंभू लाल चौधरी ईश्वर पटेलआदि मौजूद थे ।

