रतलाम। राकेश शर्मा मामा मोटर
प्रतिभावान बच्चे जिन्होने 10 वी एवं 12 वी बोर्ड में 80% से ऊपर नम्बर लाकर माता पिता एवं शाला का नाम रोशन किया ऐसे छात्रो को लायन्स क्लब रतलाम द्वारा सम्मान किया। ताकि आने वाले समय मे विद्यार्थी हो, साथ ही संस्कार शाला के अन्तर्गत दैनिक जीवन में नियमितता समय प्रबन्धन व परिवार के प्रति हमारा कर्तव्य राष्ट्र के प्रति हमारा योगदान क्या हो, पर विचार लायन बी के जोशी लायन दिनेश शर्मा व एडवोकेट लायन कमलेश पालीवाल ने विचार रखे।

