कन्नौद। राकेश शर्मा मामा मोटर
खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के पंचायत भवन ग्राम भटासा में पौधारोपण किया गया । जिसमें कार्यक्रम की शुरुवात में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक श्री कुणाल जोशी की नियुक्ति पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में श्री जोशी द्वारा जीवन मे वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में उनकी आयु के बराबर संख्या में पेड़ों को लगाने का आग्रह किया । पश्चात कुणाल जोशी के मुख्य आतिथ्य में पौधारोपण किया गया । साथ मे मोदी सेना संचालक संजय जी पंचोली उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच दौलतराम जी ने की, अतिथि के तौर पर गेंदालाल गुर्जर,संजीत बंजारे, अक्षत सांगते रहे। कार्यक्रम में अजय मसकोले, नरेंद्र सेठ, रूपसिसरलाम, गोलू, रामदीन, ककोडिया के साथ अधिक संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुंदरलाल वर्मा ने किया ।

