रतलाम |
‘जन जागरण यात्रा’ के मंच पर नेताओं को लोकमर्यादाओं का भी भान रखना चाहिये। रतलाम में धानमण्डी क्षैत्र में आयोजित सार्वजनिक सभा में मंच के किनारे लगे बैनर पर, छपे क्षैत्रीय सांसद श्री कान्तीलाल भूरिया के फोटो पर ‘एक नेताजी’ के चरण जिस प्रकार फोटो में दिख रहे हैं जिसकी आमजन में नकारात्मक प्रतिक्रिया रही। सभा में कुछ शरारती चुटकी लेते हुए, मजाकिया लेहजे में बोले, कि कांग्रेस में एक-दुसरे के कंधे पर ही सवार होना पड़ता है।

