“सिंघम” नाम से प्रख्यात रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने विगत दिवस चार्ज लेने के पश्चात क्षेत्र के ग्रामीण अंचल की ओर रुख किया तथा शिवगढ़, रावटी,बाजना आदि क्षेत्रों के ग्रामीणों से आपसी चर्चा की, जिससे आम ग्रामीणो को पुलिस के नेक इरादों को समझने में देर नही लगी ।साथ ही पुलिस कप्तान सिंघम ने अवैध धंधों के विरुद्ध नियमानुसार कढ़ी कार्यवाही की टिप्स थानाप्रभारियो को दी। राष्ट्रीय साप्ताहिक जनवकालत समाचार पत्र के प्रबंध संपादक प्रकाश तंवर, सहसंपादक नगेन्द्र सिंह झाला, फ़ोटोग्राफर राकेश शर्मा मामा मोटर ने एस.पी. गौरव तिवारी से सौजन्य भेंट की। श्री तिवारी ने अखबार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान में आम जनता को पूरी सुरक्षा मिले इस हेतु पुलिस महकमा मुस्तेद है।