रतलाम |
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 11 जुलाई को जिले के जावरा में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर सरल बिजली बिल तथा बकाया बिजली बिल माफी योजना के 59 हजार 784 हितग्राही लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री द्वारा हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के तहत जिले के 23 करोड 12 लाख 75 हजार रुपए राशि के बकाया बिजली बिल इस कार्यक्रम के तहत माफ किए जा रहे हैं। रतलाम के अलावा मंदसौर तथा उज्जैन जिलों के हितग्राहियों को भी प्रतिकात्मक रूप से प्रमाण पत्र वितरित होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में होगा। जावरा के शासकीय शहीद भगतसिंह महाविद्यालय मैदान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के उर्जा मंत्री श्री पारस जैन करेंगे, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, श्रम एवं शालेय शिक्षा राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री दीपक जोशी की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। विशिष्ठ अतिथियों के रुप में सांसद श्री चिन्तामणी मालवीय, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक एवं राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष श्री चेतन्य काश्यप, विधायक श्री राजेन्द्र पाण्डेय, विधायक श्री मथुरालाल डामर, विधायक श्री जितेन्द्र गेहलोत, विधायक श्रीमती संगीता चारेल उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान इस अवसर पर सौभाग्य योजना के तहत उज्जैन संभाग के शत-प्रतिशत घरों में बिजली उपलब्धता घोषित करेंगे। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में एनटीपीसी द्वारा मंदसौर जिले के सुवासरा में निर्मित 250 मेगावाट के सोलर प्लांट का लोकार्पण, म.प्र. पारेषण कम्पनी द्वारा निर्मित 220 केव्हीए सुवासरा उपकेन्द्र का लोकार्पण एवं मंदसौर जिले के सीतामऊ में 400 केव्हीए के उपकेन्द्र का शिलान्यास भी करेंगे। कार्यक्रम में म.प्र. उर्जा विभाग के प्रमुख सचिव श्री आईपीएस केसरी, प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय उर्जा श्री मनु श्रीवास्तव, म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के मुख्य प्रबंधक संचालक श्री आकाश त्रिपाठी तथा म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कम्पनी के प्रबंध संचालक भी उपस्थित रहेंगे।

