रतलाम। नितिन सिंह झाला
विद्यार्थियों से लगाकर अन्य जन सामान्य के आधार कार्ड बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर अलग-अलग स्थानों पर कार्ड बनाये जा रहे हैं तथा त्रुटियों को भी सुधारा जा रहा है। वर्तमान में विद्यालय, महाविद्यालयों के प्रारम्भीक सत्रों में, छात्रों को आधार कार्ड की अनिवार्यता का अनर्गल दबाव बना रहता है। ऐसे में बैंको द्वारा कार्ड बनाने में बहानेबाजी चल रही है। जिससे विद्यार्थियों में रोष उत्पन्न हो रहा है। जबकि आकोदिया एसोसिएट्स द्वारा कलेक्टोरेट क्षैत्र में आधार कार्ड तत्काल बनाया जा रहा है। उक्त केन्द्र के हेमंत आकोदिया ने बताया कि आमजन को परेशान न होना पड़े, इसके लिए छुट्टी वाले दिन याने रविवार को भी जरूरतमंदों के कार्ड बनाये जा रहे हैं तथा करेक्शन भी किए जा रहे है।

