रतलाम।
जिले के नए पुलिस कप्तान एसपी गौरव तिवारी होंगे रविवार को राज्य शासन द्वारा जारी संशोधित आदेश में तिवारी को रतलाम के नए एसपी के रूप में नियुक्त किया गया है जबकि पूर्व में रतलाम में स्थांतरित किए गए देवास एसपी अंशुमान सिंह को देवास में यथावत रखा गया है।


स्मरण रहे रतलाम में आईपीएस की परीक्षावधि में गौरव तिवारी रतलाम में सीएसपी,एव एएसपी रहे इस दौरान तिवारी ने काफी ख्याति बटोरी थी और उनका नाम सिंघम के रूप में जिले और आसपास के क्षेत्र में मशहूर हो गया था | अब रतलाम एस पी के लिए उनका आदेश हो गया है तो जिले में अपराधियों की शामत आना तय है।