रतलाम/ जावरा|
जिले के जावरा में आगामी 11 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में आयोजित होने वाले ऊर्जा विभाग के कार्यक्रम की तैयारियो का जायजा आज भोपाल से आकर उच्च स्तरीय अधिकारियों द्वारा लिया गया।
भोपाल से आए ऊर्जा विभाग के सचिव श्री आईपीसी केसरी, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी श्री मनु श्रीवास्तव तथा मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी पश्चिम क्षेत्र के एमडी श्री आकाश त्रिपाठी ने जावरा के शासकीय महाविद्यालय कॉलेज ग्राउंड का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इन अधिकारियों ने जावरा में बैठक भी आयोजित की और तैयारियों पर चर्चा करते हुए दिशा-निर्देशित किया। संभागायुक्त श्री एम.बी. ओझा, आईजी उज्जैन श्री राकेश गुप्ता, रतलाम कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, उज्जैन कलेक्टर श्री मनीषसिंह, मंदसौर कलेक्टर श्री ओ.पी. श्रीवास्तव. संयुक्त आयुक्त विकास श्री प्रतीक सोनवलकर, अपर कलेक्टर रतलाम डॉक्टर कैलाश बुंदेला तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

