रतलाम। हितेन्द्र जोशी
यह दृश्य किसी गाँव का नही बल्कि रतलाम के मुखर्जी नगर क्षेत्र का है और लगभग यही हाल पूरे शहर का भी है, जिम्मेदार ने बेशर्मी का दुशाला ओढ़ कर कुम्भकर्णीय नीद सो रहा है ,सड़को पर मोहर्रम भी अगर डाला जा रहा है तो उसमे भी बहुत बड़े पत्थर है यदि कोई स्कूल बच्चो का ऑटो यदि क्षति ग्रस्त हुआ तो पूरी की पूरी मशीनरी विधवा विलाप करने लगेगी , पूरा शहर सीवरेज की भेंट चढ़ चुका है जनता का गुस्सा आने वाले चुनाव में सफेदपोश जुरूर देखगे।

