रतलाम ।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एवं जिला हज कमेटी रतलाम के प्रतिनिधि मंडल को संबोधित करते हुए एक दिवसीय प्रवास पर आए चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग म.प्र शासन नियाज़ मोहम्मद ने कहा की मुस्लिम समाज मे हमें अभी और शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए कार्य करना बाकी है। जिससे मुस्लिम समाज इस देश की मुख्य धारा से जुड़कर राष्ट्रीय हित मे कार्य करे। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन को उर्जा देने के लिए सभी को एक जुट होकर कार्य करना चहिये। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एवं जिला हज कमेटी की गतिविधियों की जानकारी जिला संयोजक शाहिद क़ुरैशी एवं जिला अध्यक्ष इलियास अहमद क़ुरैशी ने दी। जिसे चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग ने सराहा एवं उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।


प्रतिनिधिमंडल ने पगड़ी पहनाकर एवं पुष्पमाल से गर्मजोशी के साथ चेयरमैन नियाज़ मोहम्मद खान एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अलीम क़ुरैशी का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला वक्फ बोर्ड सचिव इफ्तिखार पठान, सह संयोजक हमीद खान, नासिर शाह, प्रो.इमरान हुसैन, उपाध्यक्ष रशीद आलम, मीडिया संयोजक एहसान रेहमानी, कोशाध्यक्ष शफी पटेल, मण्डल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा आमीन अब्बासी, गुरूमुख शर्मा, साबिर रेहमानी, इसरार फाइन, कालू भाई, मसूद अहमद, अय्यूब खान, अमन क़ुरैशी, इरफान खान, अजय शर्मा, अक्षय, सुमित, जाहिद क़ुरैशी आदि बढ़ी संख्या मे मंच एवं हज कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया संयोजक एहसान रेहमानी ने दी।