रतलाम /जावरा। (प्रदीप सिंह झाला)
मध्य प्रदेश शासन उर्जा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिल माफ ी योजना 2018 का भव्य शुभारंभ एवं हितग्राहिंयो को बिजली बिल माफ ी के प्रमाण पत्र कम्पनी द्वारा जनपद सभाग्रह जावरा में आयोंजित भव्य कार्यक्रम में प्रदान किए गए। इस दौरान अतिथि के रुप में विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय, जनपद अध्यक्ष रामविलास धाकड़, मंडी अध्यक्ष पार्वती राधेश्याम पाटीदार, नपाध्यक्ष अनिल दसेड़ा, नगर परिषद बड़ावदा अध्यक्ष सुनिता प्रदीप मेहता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। वहीं पिपलौदा के अंबेडकर मांगलिक भवन में भी योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रुप में विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय, पिपलौदा जनपद अध्यक्ष संतोष सुरेश धाकड़, भाजपा मण्डल अध्यक्ष बद्रीलाल शर्मा के आतिथ्य में हुआ। जिसमें पिपलोदा ब्लॉक एवं जावरा ब्लाक के लगभग 400 से अधिक हितग्राहिंयो को प्रमाण पत्रों वितरण करते हुए उनकी 30 जुन तक की बकाया बिजली बिलो की राशि लगभग 2 करोड़ से अधिक की राशि के प्रमाण पत्र वितरित किये गये।


कार्यक्रम में जावरा ब्लॉक में जावरा, उपलई, रिंगनोद, एवं ढोढर वितरण केन्द्र के साथ पिपलौदा ब्लाक के पिपलोदा, सुखेड़ा, कालुखेड़ा एवं हसनपालिया वितरण केन्द्र के कई हितग्राही, कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहें। जावरा में भंवरलाल पिता नंदराम निवासी खोखरा हसनपालिया वितरण केन्द्र के रू. 41193/- बकाया बिल राशि के माफी का प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए विधायक राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा उन्हे प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए बताया की इतनी अच्छी जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री संबल योजना देश के इतिहास में पहली बार प्रदेश मुख्यमंत्री ने असंगठित क्षेत्र के मजदुरो एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बी.पी.एल. कार्डधारी उपभोक्ता के लिए लागु की हैं। जिससे गरीब तबके के लोगों का जीवन स्तर उंचा हो सकें। कार्यक्रम में स्वागत भाषण कार्यपालन यंत्री एस.के.सुर्यवंशी ने देते हुए योजना की विस्तृत जानकारी दी । पिपलोदा में सहायक यंत्री एम.यु.ए. खान द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। कार्यक्रम में सहायक यंत्री जावरा शहर नवीन ढोले, कनिष्ठ यंत्री शुभम मिश्रा, के.सी.कुमावत, प्रमेन्द्र कुमार यादव, पिपलोदा के कनिष्ठ यंत्री रोहित रंजन चौधरी, राजकुमार मोर्य, धनराज चौधरी, श्याम पाटीदार आई.टी. मेनेजर आदि मौजुद रहे। जावरा में आयोजित कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्रसिंह राठोर ने किया व आभार कनिष्ठ यंत्री केसी कुमावत ने माना। पिपलौदा में आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रकाष सहस्त्रबुद्धे ने किया। आभार श्याम पाटीदार द्वारा किया गया।